Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By Abhimanyu 
Updated Date

Tamim Iqbal retire from international cricket: बांग्लादेश के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होते हुए संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने यह फैसला भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से पहले लिया था। हालांकि, तत्कालीन पीएम शेख हसीना के मनाने पर उन्होंने अपना संन्यास वापस ले लिया था।

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने देश के लिए सभी प्रारूपों में 387 मैच खेले हैं। इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 15,192 रन बनाकर अपने करियर का समापन किया। मुशफिकुर रहीम के बाद बांग्लादेश के लिए उनके दूसरे सबसे अधिक रन हैं। तमीम इकबाल फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा करते लिखा, “मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। वह दूरी बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था।”

इकबाल ने आगे लिखा, “अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा आयोजन आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सकती है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।” उन्होंने कहा, “कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी से मुझे टीम में वापस आने के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। मैं टीम में मुझे शामिल करने के लिए उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।”

बता दें कि जुलाई 2023 में इकबाल ने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। 35 वर्षीय इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन बनाए, इसके अलावा वनडे में 243 मैचों में 8357 रन और 78 टी20 मैचों में 1758 रन बनाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
Advertisement