Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी विस्फोटक बैटिंग के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अब पंत ने अपने इसी अंदाज में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। स्टार विकेटकीपर ने फैंस से पूछा है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन पर कितने की बोली लगेगी।
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अटकलें लग रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अगले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर सकती है। अब पंत ने अपने एक्स पोस्ट के जरिये इन अटकलों को हवा देने का काम किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने लिखा, “अगर नीलामी में जाएं… मुझे बेचा जाएगा या नहीं और कितने में??” इस पोस्ट पर फैंस ने कमेन्ट की बौछार कर दी है। कुछ लोगों का मानना है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली को छोड़ने का मन बना लिया है।
If go to the auction. will I be sold or not and for how much ??
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2024
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में खेला था, लेकिन टीम लीग स्टेज में छठे नंबर पर रहकर एलिमिनेट हुई थी। वहीं, अगले सीजन से पहले ही दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम से अलग हो चुके हैं। जिसके बाद पंत का भी दिल्ली की टीम से पत्ता कटने की अटकलें लगती रही हैं।