Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी विस्फोटक बैटिंग के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अब पंत ने अपने इसी अंदाज में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। स्टार विकेटकीपर ने फैंस से पूछा है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन पर कितने की बोली लगेगी।
पढ़ें :- IND vs AUS Sydney Test: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी; बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अटकलें लग रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अगले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर सकती है। अब पंत ने अपने एक्स पोस्ट के जरिये इन अटकलों को हवा देने का काम किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने लिखा, “अगर नीलामी में जाएं… मुझे बेचा जाएगा या नहीं और कितने में??” इस पोस्ट पर फैंस ने कमेन्ट की बौछार कर दी है। कुछ लोगों का मानना है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली को छोड़ने का मन बना लिया है।
If go to the auction. will I be sold or not and for how much ??
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2024
पढ़ें :- WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की दावेदारी की मजबूत; टीम इंडिया अब श्रीलंका भरोसे
बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में खेला था, लेकिन टीम लीग स्टेज में छठे नंबर पर रहकर एलिमिनेट हुई थी। वहीं, अगले सीजन से पहले ही दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम से अलग हो चुके हैं। जिसके बाद पंत का भी दिल्ली की टीम से पत्ता कटने की अटकलें लगती रही हैं।