Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का उपचार मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार उनके घुटने की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई है। फिलहाल पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
बता दें कि, रुड़की में कार दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हुए थे, जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा है। बीते चार जनवरी को ऋषभ पंत को उपचार के लिए मुंबई लाया गया था। उन्हें एयरलिफ्ट किया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि पंत के सिर पर दो कट लगे हैं।
उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई जल्द से जल्द पंत को फिट देखना चाहता है।