Rishabh Pant News: आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया एशिया कप और वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू कर देगी। भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण टीम के सामने कई बड़ी मुश्किलें हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालांकि, अब वो तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं। आईपीएल के कई मैच में पंत नजर भी आए थे।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
पंत के चोटिल होने के कारण डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, पंत लगातार सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य अपडेट के जानकारी भी दे रहे हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि पंत जल्द ही रिकवर होकर क्रिकेट के ग्राउंड में नजर आएंगे। कुछ लोग उम्मीद लगाए हैं कि पंत जल्द आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप का हिस्सा भी हो सकते हैं।
पंत फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं। हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि पंत का एशिया कप और विश्व कप में खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार दुर्घटना में चोटिल होने वाले पंत इन दो बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की वापसी में कुछ समय लगेगा और अगर वह तेजी से रिकवरी करते हैं तो अगले साल जनवरी तक मैदान पर वापस आ सकते हैं।