नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खराब विकेटकिपींग की गयी। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में है। दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक ही बल्लेबाज का कैच दो बार छोड़ दिया।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
पंत ने अपना पहला मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की का कैच तीन ओवरों के दौरान दो बार छोड़ा, जिसके कारण वह 62 रनों का अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे और अपने पर्दापण मैच में ही अर्धशतक ठोक दिया।
पहली बार ऋषभ ने कैच आर अश्विन की गेंद पर छोड़ा जब वह 26 रनों पर खेल रहें थे। कुछ ओवर की अंतराल के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर दूसरा कैच टपकाया जब वह 32 के स्कोर पर खेल रहे थे। बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद ऋधिमान साहा चयनर्कताओं की पहली पसंद रहें।
वो चोंटो के कारण टीम में लागातार नहीं बने रह पायें। इस सीरीज में साहा केवल पहला टेस्ट मैच खेल पायें। खराब प्रर्दशन के कारण उनकी जगह पंत को तरजीह दी गई। पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रर्दशन किया था।