नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच युद्ध के कई महीने हो गए हैं। इन सबके बीच यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलना जारी है। अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा कर चुके हैं। इस बीच ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) भी कीव पहुंचे हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से मुलाकात की।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
Britain knows what it means to fight for freedom.
We are with you all the way @ZelenskyyUa
Британія знає, що означає боротися за свободу.
Ми з вами до кінця @ZelenskyyUa
pic.twitter.com/HsL8s4Ibqa पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 19, 2022
प्रधानमंत्री का पद संभालने के 24वें दिन उनका ये दौरा हुआ है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) ने इस मुलाकात की एक वीडियो भी ट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि, ब्रिटेन जानता है कि स्वतंत्रता के लिए लड़ने का क्या मतलब है। साथ ही लिखा है कि हम हर तरह से आपके साथ हैं।