Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क हादसा:चार परिवारों को जीवन भर का गम दे गया नया साल

सड़क हादसा:चार परिवारों को जीवन भर का गम दे गया नया साल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज। निचलौल और ठूठीबारी के चार परिवारों को नए साल का पहला दिन जीवन भर का गम दे गया। शनिवार आधी रात को गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के महोबा गांव के पास हुए हादसे में इन सभी के घर का चिराग बुझ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। एक युवक अस्पताल में पड़ा है तो दूसरा सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के गड़ौरा निवासी शिवांश मिश्रा (17), निचलौल शहर के महाशय वार्ड निवासी आयुष्मान सिंह (19), गोलू उर्फ युग राजपूत (17), कोर्ट वार्ड निवासी आशीष मद्देशिया (25), हर्रेडिह वार्ड निवासी अब्दुल अहद (16) और अरबाज (17) शनिवार रात करीब आठ बजे कार से गोरखपुर के लिए निकले। आधी रात के बाद उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

Advertisement