Emotional post of Robert Vadra: लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को कांग्रेस से टिकट मिलने की चर्चा थी। रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी पर कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि, पार्टी ने रायबरेली राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद वाड्रा का एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी: प्रियंका गांधी
रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार (5 मई) को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा।’ बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं, अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया है।
अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि पूरे देश से यह आवाज आ रही है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। वह हमेशा लोगों के बीच रहते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं, वहां के लोग चाहते हैं कि वह उनके बीच रहें।