Newlands Pitch Controversy, Rohit Sharma : साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केप टाउन टेस्ट (Cape Town Test) में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Stadium) में खेला गया यह मैच दो दिन भी नहीं चला था, जिसके बाद पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था। वहीं, अब आईसीसी न्यूलैंड्स की पिच को लेकर बड़ा एक्शन ले सकती है।
पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा
दरअसल, न्यूलैंड्स की इस पिच (Newlands Pitch) को डिमेरिट पॉइंट्स (Demerit points) मिलना तय है और आईसीसी इस पिच पर प्रतिबंध भी लगा सकती है। इसके अलावा न्यूलैंड्स की पिच को लेकर रोहित शर्मा की ओर से आईसीसी (ICC) और मैच रेफरी (Match Referee) पर किए गए कमेन्ट पर भी कार्रवाई हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी न्यूलैंड्स की पिच को डिमेरिट पॉइंट्स (Demerit Points) देने की तैयारी में है। वह इस पिच पर प्रतिबंध लगा सकती है।
हालांकि, आईसीसी (ICC) और मैच रेफरी (Match Referee) पर टिप्पणियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) को प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा या नहीं। यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं है। इसके बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट या दावा सामने नहीं आया है। अब मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पर निर्भर करेगा कि वह पिच परक्या फैसला लेते हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मैच रेफरी के पास न्यूलैंड्स की पिच को खराब या अनफिट रेटिंग देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
रोहित ने दोहरा मानक अपनाने के लिए लगाए थे आरोप
न्यूलैंड्स की पिच (Newlands Pitch) को लेकर रोहित ने कहा था कि हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट मैच में क्या हुआ और पिच कैसी रही। मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिर भारतीय पिचों को लेकर भी इतना हल्ला नहीं होना चाहिए। इस दौरान दोहरे मानक अपनाने का आरोप रोहित शर्मा ने यह भी कहा था कि मैच रेफरी और आईसीसी इन रेटिंग्स को कैसे देखते हैं। आप कैसे रेटिंग देते हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन तटस्थ रहना चाहिए।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
बता दें कि मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ भारत व साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरों ने भी पिच की आलोचना की थी।