नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के बाद अगले महीने से टी20 क्रिकेट का विश्वकप खेला जाना है। 24 सितंबर 2007, यह तारीख भारत और भारतीय फैन्स के लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी(DHONI) की युवा टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। पहली बार आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप में धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खेले थे। उन्होंने इस एतिहासिक पल को याद करते हुए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम(INSTAGRAM) पर इसकी एक फोटो शेयर की, जहां वे अपने साथी खिलाड़ियों संग 2007 टी-20 वर्ल्ड कप(WORLD CUP) जीतने का जश्न मनाते दिख रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ’24 सितम्बर 2007, जोहानिसबर्ग(JOHANSIBARG)। वह दिन जब करोड़ों लोगों का सपना सच हुआ था। उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि हमारी जैसी अनुभवहीन युवा टीम इतिहास रच देगी। उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने काफी संघर्ष किया है, लेकिन इसने हमारे हौसलों को नहीं तोड़ा है, क्योंकि हम कभी हार नहीं मानते। हमने अपना सब कुछ दिया है। अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने और फिर से इतिहास (HISTORY)रचने के लिए हम अपना सब कुछ झोंकने वाले हैं। हम आ रहे हैं और यह ट्रॉफी हमारी है। चलो इसको संभव बनाते हैं।