Rohit Sharma in Ranji Trophy: रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है। जहां पर सीनियर खिलाड़ियों से उनके खेल में सुधार की उम्मीद की जा रही है। लेकिन, रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) का खराब फॉर्म उनका साथ नहीं छोड़ रहा है।
पढ़ें :- ICC U-19 ODI World Cup 2026 : भारत के सामने अमेरिका को 107 रनों पर ढेर, हेनिल पटेल ने झटके पांच विकेट
दरअसल, मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच एलीट ग्रुप ए का मैच गुरुवार से खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम के बल्लेबाज पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाये हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस टीम का हिस्सा हैं।
Ranji Trophy outings of Indian batters
SHUBMAN GILL 4
ROHIT SHARMA 3
RISHABH PANT 1
YASHASVI JAISWAL 4Champion Trophy is in God's hands now.
Will India even qualify for the playoffs of the Champions Trophy?"#ChampionsTrophy2025 #BCCI #RanjiTrophy
pic.twitter.com/mrOrqCdnJgपढ़ें :- श्री अकाल तख्त साहिब के सामने सीएम भगवंत मान ने रखा अपना पक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हो रही थी आलोचना
— FREE HIT (@FREEHIT06) January 23, 2025
मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 4 रन और कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। जायसवाल को औकिब नबी ने आउट किया, जबकि रोहित का उमर नजीर ने लिया। इसके अलावा, कप्तान रहाणे 11 रन, श्रेयस अय्यर 11 रन और शिवम शुबे शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम का स्कोर पहले दिन लंच ब्रेक तक 110/7 (28) रन रहा।