BCCI Review Meeting: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने को लेकर शनिवार (11 जनवरी) को बीसीसीआई की रिव्यू बैठक हुई। इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर से टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछे जाने थे। इस बैठक में रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे साफ कर दिये हैं। उन्होंने नया कप्तान ढूंढने के लिए कहा है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
दरअसल, टी20आई फॉर्मेट को छोड़कर भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले छह-सात महीने से निराशाजनक रहा है। रोहित-गंभीर के युग में टीम को दो सीरीज में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार और घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार शामिल रही। इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले माना जा रहा था कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल नहीं पहुंच पाता तो रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है।
रोहित सिर्फ 2-3 महीने के कप्तान
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शनिवार को हुई रिव्यू बैठक में कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से नया कप्तान ढूंढने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर से बीसीसीआई के पदाधिकारियों और चयनकर्ताओं ने सवाल पूछे। हालांकि, रोहित ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ दो-तीन महीने के लिए टीम के कप्तान हैं। फिलहाल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम रोहित की अगुवाई में ही खेलने वाली है। जिसमें टीम का प्रदर्शन तय करेगा कि रोहित आगे कप्तानी करेंगे या नहीं।