Bollywood news: टीवी के फेमस एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) को फैंस टीवी का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कहतें हैं। दरअसल आज, रोनित रॉय (Ronit Roy) की पत्नी नीलम सिंह (Neelam Singh) का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। रोनित रॉय ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है। इतना ही नहीं रोनित ने पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर भी की है।
पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट
आपको बता दें, इन तस्वीरों में रोनित और नीलम (Neelam Singh) बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वह अपनी पत्नी को किस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रोनित (Ronit Roy) अपनी पत्नी के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं तो तीसरी तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं।
तस्वीरों में दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट (matching color outfits) में हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोनित रॉय (Ronit Roy) ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मॉय लव।’
बता दें कि रोनित रॉय ने पहली पत्नी से तलाक के बाद नीलम सिंह से शादी रचाई थी। शादी करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लगभग साढ़े तीन वर्षों तक डेट किया था। दोनों ने 25 दिसंबर, 2003 को अपने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।