Royal Enfield Connectivity App Wingman : भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने विंगमैन नामक एक उन्नत कनेक्टिविटी एप्लिकेशन लॉन्च किया है। एप्लिकेशन की मदद से राइडर्स बाइक से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में इस ऐप को अन्य मॉडल्स में भी पेश कर सकती है।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
विंगमैन ऐप अभी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में उपलब्ध है। यह अभी तक केवल Super Meteor 650 को सपोर्ट करता है। हालांकि, कंपनी की योजना इस तकनीक को भविष्य के मॉडलों में भी शामिल करने की है। इसके अलावा विंगमैन ऐप राइडर्स के पैटर्न पर नज़र रखता है और सवारी मार्ग, अधिकतम गति, औसत गति आदि जैसी यात्रा जानकारी इकट्ठा करता है। यह अचानक एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग के बारे में रियल टाइम इंफॉर्मेशन देता है।