Royal Enfield EV : इलेक्ट्रिक बाइक की दौड़ में आगे निकलने के लिए रॉयल एनफील्ड एक ‘खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक’ तैयार कर रही है। कपंनी ने इसके लिए काम भी करना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार, कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर इकोसिस्टम (supplier ecosystem) और प्रोडक्ट डेवलपमेंट शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Maruti Dzire, जाने दमदार फीचर्स
ICE इंजन
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (EV) मैनुफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट (Manufacturing and Product Development) सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा इंटरनल कम्बशन इंजन(internal combustion engine) यानी आईसीई (ICE) पोर्टफोलियो से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा। ICE इंजन से लैस वाहन पेट्रोल-डीजल फ्यूल के इस्तेमाल से चलते हैं।
रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में
गोविंदराजन ने कहा कि, हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है। मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है। हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है