Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. रॉयल एनफील्ड कंपनी ने मई महीने में की जमकर कमाई

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने मई महीने में की जमकर कमाई

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड  कंपनी ने मई के महीने में कुल 63 हजार 643 मोटरसाइकिलों की खुदरा बिक्री की है। लोकिन पिछले कुछ सालों से कोरोना के कारण कंपनी काफी प्रभावित हुई। वहीं कंपनी ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। पिछले साल मई की तुलना में करीब 133 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

पढ़ें :- BMW ASA : बीएमडब्ल्यू अपनी बाइक्स के लिए लेकर  (ASA) तकनीक , क्लच का उपयोग करने की जरूरत खत्म

रॉयल एनफील्ड लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह कंपनी विदेशी बाजारों में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा 10,118 मोटरसाइकिलें बेचने में कामयाब रही है।

YTD के प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने 1 लाख 25 हजार 798 बाइक्स की खुदरा बिक्री करके 56 प्रतिशत की ओवरऑल बढ़ोतरी दर्ज की।

पढ़ें :- Honda's 350cc scrambler patents : एडवेंचर का मजा दूना करने आ रही है होंडा की नई बाइक, सामने आईं डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें

Advertisement