Royal Enfield: भारत में जल्द ही आने वाला है रॉयल एनफील्ड की सुपर मिटिओर 650। इस बाइक को 8 नवंबर को ऑटो शो EICMA 2022 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने ससमें काफी शानदार फीचर्स दिया हैष जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने इस मोटरसाईकिल को काफी आकर्षित बनाया है। इसमें एलईडी टेललाइट, रियर एंड पर आगे की तरफ फेस किए इंडिकेटर्स, पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर मिलेंगे। बाइक में सेमी-डिजिटल, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर और कंसोल ट्रिपमीटर दिया जाने की संभावना है।
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
Astral. Celestial. Interstellar.
Booth number i-10, Pavilion 15, EICMA 2022, Milan.#WorthTheWait #CruisingSoon #PureMotorcycling #RoyalEnfield #EICMA2022 #EICMA pic.twitter.com/c0KsgjsCKX— Royal Enfield (@royalenfield) November 4, 2022
बताया जा रहा है कि इस बाईक तो नवंबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी अनुमानित कीमत 3.35 लाख रुपए रखी गई है। रॉयल एनफील्ड ने सुपर मिटिओर 650 में 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसका इंजन और ट्रांसमिशन भी बेहद खास होगा।
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन