नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद मिले 300 करोड़ रुपये की नगदी के बाद सियासत तेज हो गई है। BJP की तरफ से लगातार इसको लेकर निशाना साधा जा रहा है, जबकि कांग्रेस अब इसको लेकर पल्ला झाड़ रही है। कांग्रेस का कहना है कि, पार्टी का इन रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है।
पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि भाजपा इस मामले को बेमतलब में कांग्रेस पार्टी से जोड़ रही है। अगर कहीं से बेहिसाब पैसा बरामद हुआ है तो उससे जुड़े व्यक्ति से पूछताछ की जाए। इससे न तो कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना है और न ही इसकी सदस्यता से।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिनके ठिकानो पर छापेमारी हुई है वो एक कारोबारी हैं। ऐसे में ये मामला कारोबार से जुड़ा हो सकता है। कांग्रेस पार्टी का व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार को सच्चाई सामने लानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी से इस मामले को जोड़ना हमेशा की तरह भाजपा की रणनीति में से एक है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी दिखेगा कि यह भाजपा के प्रचार करने का एक टूल है।