Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद से थे भर्ती

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद से थे भर्ती

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आज अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जायेगी। उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी उन्हें बाहर निकले से मनाही है और वह सामान्य कामगाज नहीं कर पायेंगे।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

उन्हें अगले 5 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि आरएसएस प्रमुख अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

वह 9 अप्रैल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट हो गए थे। बता दें कि, पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 70 वर्षीय मोहन भागवत ने टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

Advertisement