Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. RSWS: फाइलन में जीतने के बाद युवराज सिंह ने किया होटल में जमकर डांस, VIDEO हो रहा वायरल

RSWS: फाइलन में जीतने के बाद युवराज सिंह ने किया होटल में जमकर डांस, VIDEO हो रहा वायरल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में पहली बार हो रहे रोड सेफ्टी विश्व क्रिकेट सीरीज को भारत ने जीत लिया है। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 14 रनों से हरा दिया। इस दौरान सीरीज में क्रिकेट के इतिहास के कई महान खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये। जिसमें सचिन तेंदुल्कर,विरेंद्र सहवाग,सनथ जयसूर्या,युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ियों को फैंस ने कई दिनों बाद एक साथ मैदान पर खेलते हुए देखा।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज और यूसुफ की पारियों की बौदलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में भी दो विकेट अपने नाम किए। युवराज ने फाइनल में भी 60 रनों की आतिशी पारी खेली। जबकि सचिन 30 और सहवाग 10 रन बनाकर आउट हुए।

भारत से मिले 182 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या की महान जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों को यूसुफ पठान ने आउट किया। आखिरी ओवरों में चिनथका जयसिंघे और कौसल्या वीरारत्ने ने तेजी से बल्लेबाजी कर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई।

भारत की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान ने दो-दो विकेट और मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट झटककर टीम को खिताब दिला दिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें होटल में प्रवेश करते समय भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वो बाहुबली के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। युवराज द्वारा शेयर किए वीडियो में होटल के कर्मचारी उनका स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और वहां पर मौजूद लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं। युवी ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टूटा हुआ बाहुबली’।

 

पढ़ें :- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कैसी रहेगी पिच और किसे मिलेगा मौका? यहां चेक करें डिटेल्स
Advertisement