मुंबई: बिग बॉस की पूर्व विजेता टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हमेशा खबरों में रहती हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में रुबीना परेशानी में घिर गई हैं। रुबीना (Rubina Dilaik) का एक्स (ट्विटर) अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और प्रोफाइल फोटो के साथ यूजरनेम भी बदल दिया।
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
रुबीना (Rubina Dilaik) ने फैंस को इस बात की जानकारी खुद अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। रुबीना (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hack) कर लिया है।
आपको बता दें, इसके साथ ही रुबीना ने अपने चाहने वालों से अकाउंट को रिपोर्ट करने और उस पर किसी भी तरह का लाइक या कमेंट करने से मना किया। रुबीना (Rubina Dilaik) ने लिखा, “मेरा एक्स (ट्विटर अकाउंट) हैक किया जा चुका है। कोई भी इस अकाउंट से ना जुड़े और इसे ‘हैक्ड’ के तौर पर रिपोर्ट करें।”
रुबीना के पति एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘यह आपको इंफॉर्म करने के लिए है कि रुबीना का X अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज हैकर को रिप्लाई ना करें, एंगेज और रिएक्ट ना करें।’ गौरतलब है कि रुबीना इन दिनों फैमिली संग वेकेशन पर हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।