Russia : रूस के आपात मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि साइबेरियाई शहर केमेरोवो के एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि इमारत को चूल्हे से गर्म किया गया था। आग लगने के वक्त नर्सिंग होम में कितने लोग थ ये अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में , प्रयास जारी है
रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण पश्चिम साइबेरिया केमोरोवो में 5 लाख से ज्यादा लोगों का घर है, जहां क्षेत्र में तापमान नियमित रूप से -20C तक गिर जाता है।