Russia News: रूस कोस्त्रोमा शहर में शनिवार एक भीषण हादसा हुआ। यहां पर एक कैफे में भीषण आग लग गई, जिसके कारण 15 लोगों की जान चली गई। अग्निकांड के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने किसी तरह से करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेस्तरां में आग तब लगी जब किसी शख्स ने झगड़े के बाद फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया था।
पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी
गन के इस्तेमाल के बाद रेस्तरां में आग लग गई थी और हालात बेकाबू हो गए। बताया जा रहा है कि आगजनी की ये घटना रूस की राजधानी मॉस्को से 340 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित कोस्त्रोमा शहर के एक रेस्तरां में हुई। यहां पर दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एक ने फ्लेयर गन से फायर कर दिया।
जिसके बाद रेस्तरां में आग लग गई। अग्निकांड के बाद वहां पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि जिस समय रेस्तरां में आग लगी उस दौरान वहां पर करीब 250 लोगों से ज्यादा मौजूद थे।