Russia News Drone Attack : रूस की राजधानी मॉस्को में एक फिर ड्रोन से हमला किया गया । 48 घंटों में यह ड्रोन का दूसरा हमला है। खबरों के अनुसार, ताजा हमले में मॉस्को की सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाया गया है। रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमले में दो कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गए, जिसका आरोप रूसी अधिकारी फिलहाल यूक्रेन पर लगा रहे।
पढ़ें :- Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया मिसाइलों और ड्रोन से हमला , 7 लोगों की मौत
इस हमले के तुरंत बाद वनुकोवो एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं। हमले के बाद मॉस्को में इमरजेंसी सर्विसेज एक्टिव हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन को मार गिराने का दावा भी किया है।
इस हमले में इमारत की 17वीं मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई है। इमारत के शीशे टूटे हुए हैं और वहां से धुआं निकल रहा है।