Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia-Ukraine War : यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, रूस ने खारकीव में की थी बमबारी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, रूस ने खारकीव में की थी बमबारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia-Ukraine War : रूस के हमलों से यूक्रेन में हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब इन हमलों में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने मंगलवार को दी है।

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली की जंग में बीजेपी पर भारी 'पुरानी दुश्मनी', ​शाह कैसे लगाएगें कांग्रेस के गढ़ में सेंध

उन्होंने बताया कि सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि बड़े दुख के साथ यह बता रहा हूं कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क में हैं। इसमें यह मांग उठाई गई है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए, क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं।

Advertisement