पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी
यूक्रेनी नेता को आशा थी कि रूस के साथ अपने देश के युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में उन्हें दक्षिण अफ्रीका से और अधिक समर्थन प्राप्त होगा। कीव पर हमला ऐसे समय में हुआ जब युद्ध विराम ठप्प होता दिख रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ज़ेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संभावित युद्ध विराम (ceasefire) के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से पीछे हटकर युद्ध को लंबा खींच रहे हैं। जेलेंस्की ने कई बार कहा है कि कब्जे वाले क्षेत्र को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देना उनके देश के लिए खतरे का संकेत है।
‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर कहा कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने कहा कि कम से कम 45 ड्रोन का पता चला है और साथ ही कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में आंकड़ों को अद्यतन करेगी। खबरों के अनुसार, कीव में कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे के नीचे शवों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही बचाव अभियान जारी है। कीव के कम से कम पांच इलाकों में यह हमला रात करीब एक बजे हुआ।