Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर किए ड्रोन अटैक , 8 लोगों की मौत

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर किए ड्रोन अटैक , 8 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से चल रहे विनाशक युद्ध में यूक्रेन में भारी तबाही हुई है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है। यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में एक ड्रोन के एक इमारत पर हमला करने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल

खबरों के अनुसार के  रूसी सेना द्वारा दागे गए ड्रोन ने ओडेसा के आवासीय क्षेत्र में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक पर हमला किया। हमले में 18 घर नष्ट हो गए। हमले वाली जगह पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने लेनिनग्राद क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। यह फिनलैंड की खाड़ी की सीमा पर है, और शनिवार को बेलगोरोड क्षेत्र में एक दूसरे ड्रोन को नष्ट कर दिया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ईरान द्वारा आपूर्ति किए गए शहीद ड्रोन का इस्तेमाल करके यह हमला किया गया है। इस हमले का कोई सैन्य अर्थ नहीं है और इसका उद्देश्य केवल लोगों को मारना था।

Advertisement