Russia Presidential Election : रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग (Russia Presidential Election Voting) जारी है, जिसमें न सिर्फ रूस बल्कि दुनियाभर के कई देशों में वोट डाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के दक्षिण तटीय राज्य केरल (Kerala) में रहने वाले रूसी नागरिकों (Russian Citizens) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पढ़ें :- Maldives Parliamentary Election : भारत के इस राज्य में मालदीव के लिए होगी वोटिंग, सरकार ने बताई वजह
दरअसल, रूस के राष्ट्रपति के चुनाव (Russia Presidential Election) के लिए वोटिंग में अन्य देशों में रह रहे रूसी नागरिक भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसी वजह से रूस और उसके बाहर अन्य देशों में रह रहे रूसी नागरिक वोटिंग में हिसा ले रहे हैं। इस चुनाव के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम में रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास रशिया हाउस में विशेष रूप से व्यवस्थित बूथ पर वोटिंग कर रहे हैं।
रूस के वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रथीश नायर ने कहा, ‘यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है। यह वास्तव में यहां रहने वाले रूसी राष्ट्रवादियों और पर्यटकों के लिए भी है। हम इसके साथ जुड़कर खुश हैं।’
नायर ने आगे कहा, ‘मैं अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में वोट डालने के लिए उनके सहयोग और उत्साह के लिए केरल में रूसी नागरिकों का बहुत आभारी हूं।’