Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. SA vs IND 1st T20I: डरबन में भारत नहीं हारा एक भी मैच, जानिए क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े

SA vs IND 1st T20I: डरबन में भारत नहीं हारा एक भी मैच, जानिए क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े

By Abhimanyu 
Updated Date

SA vs IND 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead, Durban) में खेला जाना है। यह मैदान भारतीय टीम को बेहद पसंद आता है क्योंकि टी20 मैचों में भारत इस मैदान पर अजेय रहा है। जबकि मेजबान टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में इस मैदान पर अब तक खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- David Miller को लगा टी20 वर्ल्ड कप की हार से बड़ा सदमा... सोशल मीडिया पर छलका दर्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 मैच से पहले डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead, Durban) के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर अब तक कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और इतने ही मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने डरबन में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 5 मैच में सफलता मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ भारत की बात करें तो टीम ने डरबन में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं। यानी भारत का इस मैदान पर जीत का आंकड़ा शत-प्रतिशत रहा है। हालांकि, भारत ने यह सभी मैच 2007 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जीते थे। इस दौरान टीम टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में भी सफल रही थी। वहीं, सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में युवा भारतीय टीम के लिए यह सीरीज चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

डरबन में टी-20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड 

कुल मैच: 18 मैच

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की हार पर दिग्गज क्रिकेटर ने खोया आपा, खुलेआम अपनी टीम को दी गाली!

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम: 8 जीत

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम : 8 जीत

टाई मैच: 1 मैच

बेनतीजा मैच: 1 मैच

पढ़ें :- 'अब भारत को कोई नहीं रोक सकता...,' फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement