अजमल का बड़ा बयान
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने बड़ा बयान दिया है. अजमल ने बताया कि तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनसे एक बार अच्छी गेंदबाजी ना करने की अपील की थी. ये घटना 2014 के दौरान की है. उस वक्त इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में एक चैरिटी मैच चल रहा था. दरअसल लॉर्ड्स मैदान की 200वीं सालगिरह पर खेले गए एक मैच में सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा था. इस मैच के बारे में बात करते हुए अजमल ने बताया कि जब वह कई विकेट ले चुके थे, तो सचिन दौड़ते हुए उनके पास आए और उन्हें याद दिलाया कि ये सिर्फ एक चैरिटी मैच है, ज्यादा सीरियस मत हो जाना.’
सचिन (Sachin Tendulkar) ने अजमल (Saeed Ajmal) को याद दिलाया था कि ये एक फ्रेंडली मैच है और हमें इससे ज्यादा से ज्यादा फंड इकट्ठा करना है. अजमल ने कहा, ‘वह एक फ्रेंडली मैच था. खिलाड़ियों को मैदान पर समय बिताना था क्योंकि जितना लंबा मैच चलता उतना ही ज्यादा फंड इकट्ठा होता. मैच के शुरू होते ही मैंने सिर्फ चार ओवर में चार विकेट चटका दिए. फिर सचिन मेरे पास आए और कहा कि सईद भाई, ये एक चैरिटी मैच है इस मैच को बहुत ज्यादा सीरियस होकर खेलने की जरूरत नहीं हैं.’
सचिन ने मैच को लंबा खींचने को कहा
दरअसल उस मैच में ग्राउंड लोगों से फुल भरा हुआ था, और सचिन (Sachin Tendulkar) चाहते थे कि वो मैच लंबा चले. अजमल (Saeed Ajmal) ने आगे कहा, ‘सचिन ने मुझसे कहा यह मैच लोगों के लिए है. लोग यहां इसका मजा उठाने और खाने-पीने आए हैं. इस मैच को 6:30 से पहले खत्म नहीं करना है. फिर मैंने उनसे कहा कि मैं सिर्फ पॉजिटिव रहने के लिए अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं. सचिन ने फिर कहा कि ये बात सही है लेकिन ये एक चैरिटी मैच है और हमें फंड कलेक्ट करना है. इसलिए मैच का मजा लो.’