Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस पर जमकर बरसे हिमंता बिस्वा सरमा, कहा-तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देशहित की …

कांग्रेस पर जमकर बरसे हिमंता बिस्वा सरमा, कहा-तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देशहित की …

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद इजरायल की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, वो इस घड़ में इजरायल के साथ है। एक दिन पहले ही इजरायल के पीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की आलोचना नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स (ट्वीट) कर लिखा कि, कांग्रेस के प्रस्ताव में पाकिस्तान और तालिबान के बयानों से काफी समानताएं हैं। तीनों ने हमास के आतंकी हमले की आलोचना नहीं की है। साथ ही लिखा कि, हमास की निंदा मत करो, इजरायल पर आतंकी हमले की निंदा न करें और बंधक-महिलाओं और बच्चों पर चुप रहो। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देशहित की बलि चढ़ाना कांग्रेस के डीएनए में है।

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रस्ताव पास कर मध्य पूर्व में इस्राइल और हमास के बीच छिड़ी लड़ाई की निंदा की गई। साथ ही इस्राइल और फलस्तीन विवाद में कांग्रेस ने फलस्तीन का समर्थन किया। इसको लेकर ही भाजपा की तरफ से निशाना साधा जा रहा है।

Advertisement