Sadhus Mob Lynching: उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के मशहूर तीर्थ गंगासागर मेले के लिए जा रहे तीन साधुओं पर पुरुलिया में भीड़ ने हमला कर दिया। साधुओं को किडनैपर समझकर भीड़ ने मारपीट की गयी। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर गायों को खिलाया चारा, देखिए तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साधु ने अपने दो बेटों के साथ मकर संक्राति पर गंगासागर जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधु ने रास्ते के बारे में पूछा तो उससे कुछ लोगों को संदेह हुआ कि वे किडनैपर हैं, इसके बाद भीड़ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर पुरुलिया जिले में साधुओं के एक ग्रुप को कथित तौर पर भीड़ के पीटने का वीडियो सामने आया है।
पुरुलिया पुलिस का कहना है कि भाषा की समस्या को लेकर साधुओं और कुछ स्थानीय लड़कियों के बीच गलतफहमी हो गई, इसके बाद लड़कियों ने भागना और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और साधुओं के साथ मारपीट की गई।