Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रोते-रोते बोलीं Saira Banu, ‘दिलीप साहब के बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता

रोते-रोते बोलीं Saira Banu, ‘दिलीप साहब के बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 मुंबई: 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) आज अपना 78 वां बर्थडे  सेलिब्रेट कर रहें हैं. सायरा बानो का जन्म  23 अगस्त 1944 मसूरी में हुआ था. सायरा हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं और साल 1961 में बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ (Junglee) से फिल्मी दुनिया में कदम रखकर उन्होंने सभी का दिल जीता.

पढ़ें :- Ritesh Sidhwani Mother Funeral: फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां के निधन पर इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

आपको बता दें , आज सायरा (Saira Banu)  अकेली हैं क्योंकि उनके पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) सायरा को छोड़ दुनिया से चले गए। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी का आभार जताया और कहा कि ‘दिलीप (Saira Banu)  साहब के बिना उनका बर्थडे नहीं होता है।

लीजेंड एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के शुभचिंतकों के संदेश पिछले कुछ दिनों से आने लगे हैं। ऐसे कई लोग हैं जो मुझे अपने पास बुला रहे हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि मैं अकेली रहूं या अकेलापन महसूस करूं’।


इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मेरे सभी रिश्तेदार और दोस्त बर्थडे विश करने के लिए मुझे संपर्क कर रहे हैं। लेकिन दिलीप साहब के बिना मेरा जन्मदिन मुबारक नहीं हो सकता। यह वह खुशी नहीं हो सकती, ना ही वह जिंदगी हो सकती है जो मैंने उनके साथ बिताई है’। लीजेंड एक्ट्रेस याद करते हुए बताती हैं कि ‘मेरे जन्मदिन पर दिलीप साहब बेस्ट अरेंजमेंट करके मेरे दिन को खास बनाते थे। पूरे घर को फूलों से सजा देते थे।’

वहीं आगे उन्होंने कहा- ‘वह खुद मेरी भांजी शाहीन ने साथ बाजार जाते और फूल खरीदकर लाते। इसके बाद मुंबई की मेरी फेवरेट शॉप पर जाते और वहां से मेरे लिए खूबसूरत लिबास खरीदकर लाते, मेरी पसंद का पकवान बनवाते, वह मुझे खुश रखने की हर संभव कोशिश करते। उनकी यादें मेरे दिलो-दिमाग में बसी हुई हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ये कभी भूल पाऊंगी। हमने शानदार यादगार पल साथ बिताए, जिसे याद करते हुए आगे की जिंदगी बिता दूंगी।’

 

Advertisement