Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sajid Khan passes away: साजिद खान नहीं जीत पाए कैंसर से जंग, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sajid Khan passes away: साजिद खान नहीं जीत पाए कैंसर से जंग, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sajid Khan passes away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है.  दरअसल अब एक्टर साजिद खान दुनिया में नहीं रहे। 70 साल की उम्र में अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। साजिद खान लंबे वक़्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे तथा आखिर में 70 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में उनका सुपुर्द-ए-खाक हुआ। साजिद खान की मौत की पुष्टि उनके बेटे समीर ने की।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

उन्होंने बताया कि वो कुछ वक़्त से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन शुक्रवार 22 दिसंबर को हुआ है। बेटे ने ये भी बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रह रहे थे। समीर ने ये भी कहा कि उनके पिता को राजकुमार पीताम्बर राणा तथा सुनीता पीताम्बर ने गोद लिया था तथा फिल्म मेकर महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था।

साजिद खान के बेटे ने आगे बताया कि उनके पिता कुछ वक़्त से फिल्मों से भी दूर थे तथा परोपकारी कामों में अधिक व्यस्त रहने लगे थे तथा अक्सर केरल में रहा करते थे। उन्हें यहां अच्छा लगता था। इसके बाद वो दूसरी शादी करके यहीं बस गए थे। अभिनेता साजिद खान ने महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बिरजू का यंग किरदार निभाया था तथा बाद में उन्होंने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपीना’ जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम कर लोकप्रियता हासिल की थी।

 

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Advertisement