पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी
Up Election 2022: अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुई थी वैसे तो वह बेहद शांति और सौम्यता के साथ अपनी बात रखती हैं। लेकिन गुरुवार को बाराबंकी में जब सपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी सभा में अखिलेश के नारे लगाकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो अपर्णा ने सख्त तेवर भी दिखाए।
बात दें कि अर्पणा यादव के मोथरी गांव में हुई जनसभा में अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते ही माहौल बिगड़ गया। बाराबंकी को मोथरी में जनसभा समाप्त होने पर हुए इस हुड़दंग का जवाब अपर्णा ने सपा पर जमकर प्रहार किया और यहां तक कहा कि बीजेपी सरकार में सपा के गुंडे जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, ”यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं। जंगल का राजा शेर होता है। मगर शिकार शेरनी ही करती है।”