लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी निकाय चुनाव 2023 (UP Nikay Chunav 2023) में आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव, झांसी से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और सहारनपुर से नूर हसन मलिक को उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इसी तरह मेरठ से सीमा प्रधान, लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वाजपेयी, गाजियाबाद से पूनम पत्नी सिकंदर को उम्मीदवार बनाया गया है। वाराणसी से ओपी सिंह, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से डॉ. आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन से पं. तुलसी राम शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
यहां देखें पूरी सूची: