Samantha Ruth Prabhu News: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काफी टाइम से बीमार हैं, लेकिन वो फिर भी अपनी सेहत का काफी ज्यादा ध्यान रख रही हैं और अपने जिम सेशन को जारी रखे हुए है. सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जिम करते हुए नजर आ रही है.
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘चिकनगुनिया से उबरना बहुत मजेदार है. जोड़ों का दर्द और बाकी सब.’ सामंथा ने बताया कि ‘उन्हें सेट पर चोट लगी थी.
जिसके बाद वह नाम भूल गई थी. मैं पूरी तरह से खाली हो गई थी. वह काफी अजीब था. अब जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो कोई भी मुझे अस्पतला नहीं ले गया. इतना ही नहीं बल्कि किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं है.’ साल 2022 में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून मायोसिटिस था.
"Recovering from Chikungunya is so fun
The joint pains and ALL"
~Queen @Samanthaprabhu2#SamanthaRuthPrabhu𓃵#Samantha #SamanthaRuthPrabhu#CitadelHoneyBunny #RaktBramhand#MaaIntiBangaram pic.twitter.com/m94S1yMV8R — Samcults (@Samcults) January 10, 2025
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
इसके बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा- मुझे अपनी बीमारी के बारे में लोगों के बीच जाने के लिए मजबूर किया गया. जिस टाइम मेरी फिल्में रिलीज होने वाली थीं. तब मैं काफी ज्यादा बीमार थी. उन्होंने बताया कि मेकर्स को इसे प्रमोट करने के लिए मेरी जरूरत थी. वरना यह फिल्म खत्म हो जाती. मैं एक इंटरव्यू करने के लिए तैयार हो गई थी. मैं वैसी नहीं दिखती थी. मैं काफी ज्यादा दवाई खाती थी. अगर कोई ऑप्शन होता तो मैं बाहर आकर इसकी घोषणा नहीं करती.