Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, जानें- कहां हुई नई पोस्टिंग और कौन लेगा उनकी जगह

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, जानें- कहां हुई नई पोस्टिंग और कौन लेगा उनकी जगह

By Abhimanyu 
Updated Date

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: होली और जुमे की नमाज पर बयान देकर सुर्खियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। अनुज चौधरी के दिये बयान की अभी भी जांच कराई जा रही है। इसी बीच उन्हें संभल सर्किल से हटाकर चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है। अनुज चौधरी के ट्रांसफर के तहत अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को संभल CO की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

दरअसल, संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सीओ अनुज चौधरी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उनके बयानों की काफी चर्चा होती रही है। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से कहा था, ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए।”

अनुज चौधरी ने यह भी कहा था, “जिस तरह मुस्लिम ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग लगाकर, मिठाइयां और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह, ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।” विपक्षी दलों ने अनुज चौधरी के बयान की कड़ी आलोचना की थी, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था।

Advertisement