संभल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र में हड़कम्प मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगो की सड़क हादसे में मौत हो गयी।परिवार के पांच लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदायूँ जनपद कोलाई गांव पशु खरीदकर बापस अपने गांव उमरा लौट रहे थे।जैसे ही बाइक सवार कादराबाद पहुंचे सामने से तेज़ रफ़्तार बुलेरो कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कार को अपने कब्जे में ले लिया और दो लोगो के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया बाकी तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान तीनो की मौत हो गयी।
पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश
पांचो मृतक गुन्नौर थाना क्षेत्र के उमरा गांव के रहने वाले थे। बुद्धवार की सुबह घर से पांचो लोग एक बाइक पर सवार होकर बदायूँ कोलाई गांव पशु खरीदने गए थे।बापस लौटते समय बदायूँ मेरठ बाईपास पर कादराबाद लिंक मार्ग पर तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गयी।ये पांचो लोग एक ही परिवार के थे मृतकों में पिता रामनिवास 50 विपनेश 23,प्रीति 22,अनिकेत 5 व काले सिंह 2 बर्ष शामिल हैं।परिवार के पांचों लोगो की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है।लेकिन बड़ा सवाल यातायात पुलिस व्यवस्था पर भी खड़ा हो रहा है क्योंकि संभल से लेकर बदायूँ तक एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जाते हैं संभल से लेकर बदायूँ तक उनको किसीने नही रोका।पुलिस अगर सजग रहती तो ये बड़ा हादसा होने से टल सकता था।
रिपोर्ट:-सतवीर यादव