गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर जिले में संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह पहल गोरखपुर बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं सम्पर्क फाउंडेशन ने की है। सीएम योगी (CM Yogi) ने पांच शिक्षिकों को किट भेंट की। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इस पहल से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
1.91 करोड़ बच्चे वर्तमान में @basicshiksha_up के विद्यालयों में पढ़ रहे हैं।
विगत 06 वर्षों में विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 1.34 करोड़ से बढ़कर 1.91 करोड़ पहुंची है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/hd6zD0MygM
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 4, 2023
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा। दशकों तक पिछड़े और संसाधन विहीन मान लिए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं।
इस कड़ी में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के 68 स्कूल और जुड़े हैं। इसका नारा दिया गया है स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक। चरगांवा ब्लॉक के चयनित इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया। संपर्क फाउंडेशन द्वारा पाठशाला को स्मार्टशाला बनाने के लिए एलईडी तथा अंग्रेजी व गणित किट उपलब्ध कराया जा रहा है।