Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sampark Smartshala-Smart Block Program : सीएम योगी , बोले- उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता

Sampark Smartshala-Smart Block Program : सीएम योगी , बोले- उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर जिले में संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह पहल गोरखपुर बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं सम्पर्क फाउंडेशन ने की है। सीएम योगी (CM Yogi) ने पांच शिक्षिकों को किट भेंट की। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इस पहल से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा। दशकों तक पिछड़े और संसाधन विहीन मान लिए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं।

इस कड़ी में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के 68 स्कूल और जुड़े हैं। इसका नारा दिया गया है स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक। चरगांवा ब्लॉक के चयनित इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने किया। संपर्क फाउंडेशन द्वारा पाठशाला को स्मार्टशाला बनाने के लिए एलईडी तथा अंग्रेजी व गणित किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisement