Samsung Galaxy M35 5G: साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को ब्राज़ील में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए हैंडसेट को Samsung Galaxy M34 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है। यह फोन Exynos 1380 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए नए फोन की खूबियों और कीमत के बारे में फटाफट जान लेते हैं।
पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जोकि FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। नया सैमसंग फोन 8 GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
नए सैमसंग फोन के कैमरे की बात करें तो इसको 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी दी गयी है। फोन को यूजर तीन कलर ऑप्शन Azul Escuro, Cinza और Azul Claro में लेकर आई है।
ब्राजील में Samsung Galaxy M35 5G की कीमत की बात करें तो इसे R$2,699 (~$525) यानी करीब 43,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में भी जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है।