Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन लॉन्च: 200MP कैमरा सेंसर, 16GB RAM जैसी खूबियों से है लैस

Samsung Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन लॉन्च: 200MP कैमरा सेंसर, 16GB RAM जैसी खूबियों से है लैस

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition Launch: सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में अपने Galaxy Z Fold 6 Special Edition को लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 की तुलना में ज्यादा पतला और हल्का है। इसके कुछ फीचर्स और कैमरा सिस्टम व डिस्प्ले में भी बदलाव की बात कही जा रही है। फिलहाल, सैमसंग का नया फ्लैगशिप फोन सिर्फ साउथ कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये, नए Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition फोल्डेबल स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- Realme P1 Speed ​​5G की पहली सेल आज रात होगी शुरू; जानिए ये गेमिंग फोन आपके बजट में है या नहीं

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Editions में ऑरिजनल फोन यानी Galaxy Z Fold 6 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। Galaxy Z Fold 6 Special Editions में 8-इंच का इंटरनल और 6.5-इंच का आउटर डिस्प्ले दी गयी है, जबकि Galaxy Z Fold 6 को 6.3-इंच का एक्सटरनल और 7.60-इंच का इंटरनल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। स्पेशनल एडिशन मॉडल के आस्पेक्ट रेश्यो की बात करें तो आउटर डिस्प्ले का 21:9 और इंटरनल डिस्प्ले का 20:18 है। कंपनी स्पेशनल एडिशन मॉडल को बेहतर इर्गोनोमिक्स के साथ लायी है।

सैमसंग का दावा है कि यह मॉडल ऑरिजनल Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले 1.5mm पतला और 3g हल्का है। नए फोन 10.6mm पतला और 236 ग्राम भारी है। स्पेशनल एडिशन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि, कैमरा सेटअप के दूसरे कैमरा लेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB की रैम और 512GB स्टोरेज है। यह फोन Galaxy AI सपोर्ट के साथ आएगा।

Galaxy Z Fold 6 Special Edition को साउथ कोरिया में KRW 2,789,600 यानी करीब 1,70,000 रुपये में लॉन्च किया है। यह फोन सिंगल वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन को ब्लैक शेडो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी घरेलू मार्केट में बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म जैसे T Direct Shop, KT, Eu+ से ऑर्डर किया जा सकता है।

पढ़ें :- Cricket Fans के लिए बुरी खबर: फ्री में लाइव क्रिकेट दिखाने वाला जियो सिनेमा एप होगा बंद!
Advertisement