Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सैमसंग ला रहा नया 5जी फोन Galaxy M62, बड़ी बैट्री के साथ बाजार में रखने जा रहा है कदम

सैमसंग ला रहा नया 5जी फोन Galaxy M62, बड़ी बैट्री के साथ बाजार में रखने जा रहा है कदम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग नए स्मार्टफोन Galaxy M62 5G पर काम कर रही है। इसे मायस्मार्टप्राइस ने सबसे पहले स्पॉट किया है। हाल ही में इस फोन को BIS ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन मिला है। गैलेक्सी एम62 5जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला स्मार्टफोन होगा। सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच FHD + AMOLED प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल मिलता है।

पढ़ें :- Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; इस दिन होगी तीनों धाकड़ स्मार्टफोन की एंट्री

फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 11-आधारित OneUI 3.1 पर काम करने वाले इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फरवरी में लॉन्च हुए कंपनी के Galaxy F62 स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, और sAMOLED डिस्प्ले दिया गया था। F62 में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया था, लेकिन 5जी कनेक्टिविटी के लिए M62 में कोई दूसरा प्रोसेसर दिया जाएगा। BIS लिस्टिंग से साफ हो जाता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F62 में 64MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस वाला क्वाड-कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 25W फास्ट-चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

 

पढ़ें :- 320GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; BSNL लाया 160 दिन की वैलिडिटी वाला धाकड़ प्लान
Advertisement