HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Met Gala 2024: मैकेनिकल बटरफ्लाई’ ड्रेस में मोना पटेल ने ग्रीन कार्पेट पर लगाई आग, देखें तस्वीरें

Met Gala 2024: मैकेनिकल बटरफ्लाई’ ड्रेस में मोना पटेल ने ग्रीन कार्पेट पर लगाई आग, देखें तस्वीरें

मेट गाला 2024 में कई देसी लड़कियों ने अपने फैशनेबल लुक में ग्रीन कार्पेट (Green Carpet) पर कदम रखा. जहां आलिया भट्ट और ईशा अंबानी अपनी पारंपरिक जड़ों से जुड़ी रहीं, वहीं नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) ने मैसन मार्जिएला (Maison Margiela) रचना को चुना.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में कई देसी लड़कियों ने अपने फैशनेबल लुक में ग्रीन कार्पेट (Green Carpet) पर कदम रखा. जहां आलिया भट्ट और ईशा अंबानी अपनी पारंपरिक जड़ों से जुड़ी रहीं, वहीं नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) ने मैसन मार्जिएला (Maison Margiela) रचना को चुना.

पढ़ें :- Surbhi Chandana ने कराया हॉट फोटोशूट, रिवीलिंग साड़ी में एक्ट्रेस ने फैन्स को बनाया दीवाना

हालांकि, भारतीय फैशन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल (Indian fashion entrepreneur Mona Patel) के रूप में किसी ने भी इतनी छाप नहीं छोड़ी, जिन्होंने अपनी शानदार क्रिएशन से सभी का ध्यान खींचा.

भारतीय फैशन मुगल मोना पटेल (Mona Patel) ने फैशन इवेंट में शानदार शुरुआत की. उन्होंने मेट गाला 2024 में अपनी शानदार ‘मैकेनिकल बटरफ्लाई’ ड्रेस से सुर्खियां बटोरीं. उनके इस आउटफिट को पॉपुलर स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने स्टाइल किया था. मेट गाला के ग्रीन कार्पेट (Met Gala Green Carpet ) पर मोना जैसे ही पहुंची , सभी कैमरा का ध्यान अपनी ओर खींचा.


उन्होंने गाउन के साथ सबका ध्यान खींचा जो सिर्फ ग्लैमरस दिखाने के लिए काफी था. आइरिस वैन हर्पेन द्वारा तैयार की गई यह खूबसूरत ड्रेस ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ की थीम से पूरी तरह मेल खा रही थी. बटरफ्लाई स्लिव और इंट्रीकेट मैकेनिक्स फीचर, यह वास्तव में कला का एक काम था.

पढ़ें :- Janhvi Kapoor news: Janhvi Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, कहा 13 साल की उम्र हुई थी हैरेस

मोना गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं. उन्होंने रटगर्स यूनिवर्सिटी से शुरुआत की और 2003 में, वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक नए देश में चली गईं. बिजनेस शुरू करने के लिए वह अमेका चली गईं.


अब, वह अपने इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. कई बिसनेस के साथ दस लाख डॉलर का साम्राज्य चला रही हैं. वोग के अनुसार, उनकी नॉन-प्रॉफिट संस्था कॉउचर फॉर कॉज दूसरों की मदद करने के साथ फैशन को जोड़ता है.

पढ़ें :- Scam 2010 motion poster released: स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ मोशन पोस्टर रिलीज, भड़का सहारा परिवार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...