नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Samsung अपने दो फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। यूट्यूबर John Prosser के मुताबिक, सैमसंग अपकमिंग Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन को 3 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकता है।
पढ़ें :- Jio 5.5G Launch: जियो ने शुरू की एडवांस 5G सर्विस; यूजर्स को मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड
वहीं, इन दोनों डिवाइस की शिपिंग 27 अगस्त 2021 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 4 को भी उतारा जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 12MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP का सेंसर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।