samundri namak ke upay : रसोई घर में प्रयोग होने वाली सामग्री में किस्मत बदलने की ताकत है। इन मसालों का इस्तेमाल ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का प्रयोग किया जाता है।नमक को नकारात्मकता दूर करने और सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। नमक के अंदर छिपे गुण दुष्ट शक्तियों को दूर भगाने में सहायक होते है। वास्तु दोषों को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में नमक के प्रयोग के बारे में बताया गया है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
ज्योतिष शास्त्र में नमक के कई उपायों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि नमक के उपाय बहुत तेजी से असर दिखाते हैं। धन प्राप्ति और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानें नमक के 4 खास उपायों के बारे में।
1. सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।
2. नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है।
3. नमक को चम्मच या कटोरी में रख कर दूसरों को देना चाहिए।
4. नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बेचैनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।
5. हाथ में नमक नहीं देना चाहिए।