नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर सुसाइड केस में गोरेगांव पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ केस का मामला दर्ज किया है। पुलिस अभी संदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
आपको बता दें, पुलिस का कहना है कि संदीप की पत्नी कंचन और संदीप के पैरेंट्स की तरफ के कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। मंगलवार को संदीप के पैरेंट्स गोरेगांव पुलिस स्टेशन संदीप का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे थे।
पुलिस ने मंगलवार को बयान जारी किया। इसमें पुलिस ने बताया,” संदीप की पत्नी और उनके दोस्त के मुताबिक नाहर का शरीर उनके बेडरूम में छत के पंखे से लटका हुआ मिला था। उन्हें नीचे उतारा गया और गोरेगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” उन्होंने बताया कि नाहर का बेडरूम अंदर ने बंद था।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि संदीप की पत्नी द्वारा लगातार दरवाजा खटखटाने के बाद उन्हें अंदर से को रिस्पांस नहीं मिला। कंचन ने फिर उनके दोस्त, फ्लैट के मालिक और एक चाबी बनाने वाले को कॉल किया। आखिर में दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी से खोला गया।