HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video : युजवेंद्र चहल संग अफेयर पर आरजे महवश ने लगाई मुहर, धनश्री वर्मा को मारा ताना, लिखा तू रह दूसरे की खोज में,हम अपनी मौज में

Video : युजवेंद्र चहल संग अफेयर पर आरजे महवश ने लगाई मुहर, धनश्री वर्मा को मारा ताना, लिखा तू रह दूसरे की खोज में,हम अपनी मौज में

बीते दिनों चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रैंड फिनाले के दौरान महवश (RJ Mahvash) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संग स्टेडियम में स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद इन दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था। अब इसी बीच आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि महवश ने चहल संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का शादी के 5 साल बाद ही तलाक हो रहा है। तो वहीं इसी बीच उनका नाम फेमस रेडियो जॉकी आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जुड़ रहा है। बीते दिनों चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रैंड फिनाले के दौरान महवश (RJ Mahvash) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संग स्टेडियम में स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद इन दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था। अब इसी बीच आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि महवश ने चहल संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

पढ़ें :- Funny Video: दूल्हे का दोस्त कर रहा था दुल्हन संग मस्ती, दुल्हन ने ऐसे स्टेज पर ही सिखाया सबक

आरजे महवश ने चहल संग रिश्ता किया कंफर्म

वायरल हो रहे इस वीडियो में आरजे महवश कह रही हैं, ‘गाइज, तुम्हें मोटा इंसान पसंद है तो मोटा इंसान डेट करो, पतला इंसान पसंद है तो पतला इंसान डेट करो। लंबा, छोटा, मॉर्डन, इंग्लिश स्पीकिंग, हिंदी स्पीकिंग, जिम वाला टाइप, अमीर, गरीब, सक्सेसफुल, अनसक्सेसफुल, जो भी तुम्हारा टाइप है, तुम वैसा इंसान डेट करो। पर अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आकर, उसे कमतर फील मत करवाओ। तुम अपने पार्टनर को किसी दूसरे लड़के या लड़की से कंपेयर मत करो कि वो तो ये करता है और वो तो ऐसे रहती है। हां तो जाओ उसी के साथ। उसके साथ कैफे में जाकर आसपास से अच्छे लड़कों को निकलते हुए चेकआउट करना या हॉट लड़कियों को चेकआउट करना, इस पर शर्म आनी चाहिए तुम्हें।

आरजे महवश ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज

वायरल हो रहे इस वीडियो में आरजे महवश आगे कह रही हैं, ‘ये बहुत छोटी सी बात लगती है लेकिन कोई एक गधे का बच्चा आपका कॉन्फिडेंस लाइफटाइम के लिए खत्म कर देता है। वह इंसान जहां भी जाता है तो हमेशा अपने आपको कमतर महसूस करता है या फिर ज्यादा करने की कोशिश करता है। हमेशा वह अपने दिमाग में कॉन्सियस रहता है और अगर हम चीट भी कर देते हैं ना तो उस लड़के या लड़की के दिमाग में यह रह जाता है कि शायद मैं ऐसे रहता तो वो ऐसे नहीं करती या शायद में ऐसे कर देता तो ये नहीं होता। अपने टाइप के लोगों को डेट करो, दूसरे के टाइप के लोगों को डेट मत करो। हर किसी का अपना टाइप होता है, तुम्हें मिल भी जाएगा तो गेट लास्ट।’ आरजे महवश के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि महवश इस वीडियो के जरिए धनश्री वर्मा पर तंज कस रही हैं।

पढ़ें :- Baby Dance Video: स्कूल के फंक्शन में बच्चे का डांस देख दीवाने हुए लोग, वीडियो देख बोले- एनर्जी और क्यूटनेस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...