Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sanjay Singh: जेल से बाहर आए AAP नेता संजय सिंह, कहा-यह वक्त संघर्ष करने का है

Sanjay Singh: जेल से बाहर आए AAP नेता संजय सिंह, कहा-यह वक्त संघर्ष करने का है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। संजय सिंह को कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। छह महीने बाद संजय सिंह जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आते ही संजय सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि, यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है। यह वक्त संघर्ष करने का है। हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।

वहीं, इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, ये समय खुशी मनाने का नहीं है ये समय संघर्ष करने का है। अभी हमारे तीन बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं और जब तक वो नहीं छूटेंगे, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे। जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।

 

पढ़ें :- One Nation One Election Bill : ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल कैबिनेट से पास, जल्द संसद में हो सकता है पेश
Advertisement