पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार में संजीवनी नेचुरल थिरेपी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का बुधवार को फीता काटकर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने उद्घाटन किया।
पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लॉटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री
इसके पहले ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया का डॉ.संतोष मिश्रा तथा डॉ अनुराग शाही ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत श्री मद्धेशिया ने प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने कहा कि संजीवनी नेचुरल थिरेपी से यानी प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार कराना है। इस पद्धति के उपचार से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है । जब कि हर व्यक्ति के लिए हमेशा फायदेमंद होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ.अंजनी कुशवाहा, वैद्य एच ०एम० त्रिपाठी, प्रधान अनिल वर्मा, गिरजा शंकर पांडे, अजय मोदनवाल, ग्राम प्रधान रामकेश,आनंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट